Wednesday, 13 February 2019

Keep your face clean with homemade remedies for making your face unblemished and fair || चेहरे को बेदाग और गोरा बनाने के लिए घरेलू उपाय के साथ ऐसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल ||

 Hello friends,

                           स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक पर .
दोस्तों आज कि हम पोस्ट में बात करेंगे कि चेहरे को सुंदर, गोरा, बेदाग बनाने के लिए हमें क्या करना चाहिए. चलिए शुरू करते हैं ..
चेहरा को सुंदर, गोरा और बेदाग बनाने के लिए उपाय -   
चेहरे को बेदाग और गोरा बनाने के लिए घरेलू उपाय के साथ ऐसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल,त्वचा की रंगत निखारने के लिए करें यह उपाय

                      हर किसी की चाहत होती है कि हमारी सुंदरता बनी रहे. लेकिन आजकल के प्रदूषित भरे वातावरण, खानपान में अनियमितता और खानपान में पौष्टिक तत्वों की कमी आदि के कारण हमारे त्वचा को भरपूर पोषण प्राप्त नहीं हो पाता है. जिसके वजह से चेहरे पर कई तरह के दाग, धब्बे, कील, मुंहासे आदि देखने को मिलते हैं जो हमारी सुंदरता को कम कर देती है.
       हालांकि इसके लिए बाजार में कई तरह की ब्यूटी प्रोडक्ट उपलब्ध हैं. लेकिन इन ब्यूटी प्रोडक्ट के ज्यादा प्रयोग करने से तत्काल तो हमारी सुंदरता बढ़ जाती है. लेकिन इसमें केमिकल्स मिले होते हैं. जिससे इसके ज्यादा इस्तेमाल करने से त्वचा को नुकसान होता है. और बाद में सुंदरता और खराब होती चली जाती है. 
           इसलिए चेहरे को सुंदर बनाने के लिए प्राकृतिक और घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना बेहतर होता है. इसलिए आज हम इस पोस्ट के माध्यम से कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं. जिसका इस्तेमाल कर आप चेहरे को सुंदर बना सकती हैं.
चेहरे को बेदाग और गोरा बनाने के लिए घरेलू उपाय के साथ ऐसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल,त्वचा की रंगत निखारने के लिए करें ये उपाय



तो चलिए जानते हैं चेहरे को सुंदर बनाने के घरेलू उपाय-
1 .शहद और नींबू-
चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए शहद और नींबू का इस्तेमाल सदियों से किया जाता रहा है. इसके लिए नींबू का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जाता है. आपको बता दें कि विटामिन सी से भरपूर होने के कारण नींबू हमारी त्वचा की गहराइयों तक जाकर त्वचा को साफ करता है. इसके लिए एक नींबू के रस में दो चम्मच शहद मिलाकर इसे फेस पैक की तरह चेहरे पर लगा ले और इसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. जब सूख जाए तो साफ पानी से चेहरा धो लें और कोई कोल्ड क्रीम चेहरे पर लगा लें. ऐसा करने से चेहरे का रौनक बढ़ जाएगी और आप सुंदर दिखेंगे.
2 .बेसन, शहद और हल्दी-
चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए बेसन शहद और हल्दी का उपयोग बहुत फायदेमंद साबित होगा. इसके लिए एक चम्मच बेसन, एक चम्मच हल्दी का पाउडर और दो चम्मच शहद को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें. अगर पेस्ट बनाने में दिक्कत हो तो इसमें थोड़ी सी गुलाब जल मिला सकते हैं. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. जब सूख जाए तो चेहरे को साफ पानी से धो लें. सप्ताह में इस प्रयोग को 3 बार करें. इससे चेहरे पर चमक आएगी और चेहरा सुंदर व गोरा बनेगा.
3 .दही, केला और अंडा-
केला में विटामिन और आयरन प्रचुर मात्रा में होता है. यह त्वचा के साथ साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए एक छोटा सा केला लेकर उसका पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट में दो से तीन बड़ी चम्मच दही मिला लें और एक अंडे को फोड़ कर मिला दे. इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगा ले. अब इसे थोड़ी देर के लिए सूखने दें और फिर साफ पानी से चेहरा धो लें. सप्ताह में 2-3 इसके प्रयोग करने से चेहरे पर निखार आएगा और आपकी त्वचा मुलायम होगी चेहरा सुंदर लगने लगेगा.

4. आलू और बेसन - 
इस पेस्ट से चेहरे पर होने वाली झुर्रियों को खत्म कर सकते हैं इसके साथ ही चेहरे पर बनने वाले पिंपल्स को खत्म कर सकते हैं सबसे पहले एक कच्चा आलू लेकर उसको मिक्सी में पीसकर बारीक कर ले और उसमें बेसन मिलाकर उसका एक पेस्ट तैयार कर लें। उस पेस्ट को शाम को सोने से पहले अपने चेहरे पर मालिश करें कुछ ही दिनों में आपके चेहरे से पिंंपल्स पूरी तरीके से गायब हो जाएंगे और आंखों के नीचे बनने वाले काले निशान भी खत्म हो जाएंगे।

5. आलू और शहद - 
आलू और शहद हमारे चेहरे के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक हैं यह ना केवल हमारे चेहरे पर गोरापन बढ़ाते हैं बल्कि चेहरे पर उम्र से पहले बुढ़ापा नजर आता है उसको भी दूर करते हैं एक कच्चा आलू लेकर उसको बिल्कुल बारीक पीस लें और उसमें थोड़ा सा शहद मिला ले शाम को सोने से पहले आलू और शहद का जो बेस्ट है उसको अपने चेहरे पर लगाएं अगर आप लगातार कुछ दिन तक इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाते हैं तो इससे आपके चेहरे की चमक बढ़ जाती है और इसके साथ ही आपके चेहरे पर बनने वाले पिंपल्स बिल्कुल खत्म हो जाते हैं और इससे आंखों के नीचे पड़ने वाले काले निशान भी खत्म हो जाते हैं।

दिनचर्या में यह उपाय करें -
                           सुबह उठकर अपने मुंह को ठंडे पानी से अच्छे से धोना है पर यह बात हमेशा याद रखनी है कि आपको अपने मुंह को ठंडे पानी से ही धोना है। इसके पश्‍चात आपको न तो साबुन का उपयोग करना है और ना ही फेसवाश का उपयोग करना है। ऐसा करने से आपको बहुत फायदे होंगे और आपके चेहरे की गंदगी साफ होने लगेगी।इसके अतिरिक्‍त कुछ महत्‍वपूर्ण बातों का ध्‍यान अवश्‍य देना है जो इस प्रकार से है।

  • साबुन का इस्तेमाल - पहला आपको कभी भी अपने चेहरे को साबुन से नहीं धोना चाहिए अन्यथा हमारे चेहरे पर अनेक समस्या होने लगेगी। अगर आप सुबह के समय साबुन का इस्तेमाल करते हैं तो इससे हमारे चेहरे की चमक चली जाती है।
  •  मसालेदार वस्तु का सेवन - दूसरा सुबह के समय मसालेदार वस्तुओं का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से यह आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही नुकसानदायक होता है। तथा साथ ही आपकी त्वचा के लिए भी खतरनाक होता है।

  • भरपूर पानी पीना - पानी की कमी से हमारे चेहरे पर पिंपल्स और आंखों के नीचे काले निशान बनना आम बात हो जाती है इसलिए जितना हो सके उतना पानी पिए।
  • हरी सब्जी और फलों का सेवन - चेहरे की रंगत निखारने और उसे बेदाग बनाने के लिए हमें हरी सब्जियों सलाद का सेवन ज्यादातर करना चाहिए  और फलों के जूस अथवा फल खाना चाहिए जिससे हमारे चेहरे की रंगत में निखार आता है .
           हम उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी अच्छी लगी होगी. लाइक, शेयर करना ना भूले. साथ ही सुंदर से जुड़ी समस्या हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं. हम उसके समाधान बताने की पूरी कोशिश करेंगे और हां लाइफ़स्टाइल, स्वास्थ्य और सौंदर्य से जुड़ी जानकारियां प्रतिदिन प्राप्त करने के लिए हमें अवश्य फॉलो करे .

2 comments: