Hello friends,
हम आपका स्वागत करते है हमारे ब्लाग पर। आज हम बात करेंगे परिवारिक खुशहाली पर, चलिए शुरू करते हैं.
खुशहाल और सुखी जीवन के लिए अपनाये ये टिप्स-
यूं तो हमारे देश में ज्योतिष के बड़े बड़े ज्ञाता विराजमान है, जो आपको और हमे यानी हम सबको हमारी राशि के अनुसार बताते रहते है की हमें क्या करना चाहिये और क्या नहीं. किन्तु कुछ ऐसी बातें है जो हर राशि के जातक को करनी चाहिये जिसे अपनाकर जीवन को सफल एवं खुशहाल बनाया जा सकता है. ये आपकी राशि के अनुसार नहीं बल्कि जीवन जीने की बेहतर तकनीक है .
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार -
दोस्तो हिन्दू धर्म मे लक्ष्मी का वास स्वच्छता तथा सुगंध वाले स्थान पर माना जाता है। इसलिए हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम जहाँ भी रहते है उस स्थान को स्वच्छ एवं सुगंधित रखे।
प्रति दिन नही तो कम से कम सप्ताह में एक बार घर में गौमूत्र, नमक तथा फिटकरी मिलाकर पोंछा लगाना चाहिए। क्योंकि इससे निगेटिव एनर्जी उतपन्न नही होती है।
जिन व्यक्तियों को कर्ज से राहत न मिल रही हो या खर्च ज्यादा हो वे लोग 2019 मे लक्ष्मी जी यंत्र स्थापित कर नित्य पूजा प्रारंभ कर दें।
- 2019 में गाय, पक्षी, कुत्तो, चींटी को आहार डालने का संकल्प करें और तुलसी का पूजन करें।
- 2019 में कोई भी काम माता पिता के आशिर्बाद से ही करने का संकल्प कर ले। इससे जीवन मे खुशाहाली आएगी।
मानवता के अनुसार -
आज के भागम-दौड़ वाले जीवन में अक्सर हम अपने करीबी रिश्तेदारों से ही महीनों तक मिल नहीं पाते, बात भी नहीं हो पाती इसलिए रिश्ते धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगते हैं। कभी-कभी खटास भी आ जाती है। पर जरुरी हैं रिश्तों को बनाये रखे।
आइये जानते हैं हमें खुशहाल जीवन के लिये क्या करना चाहिए ?
आप कितनी भी व्यस्त क्यों न रहती हों, अपने दोस्तों, मायके और ससुराल पक्ष के लोगों से संपर्क न छूटने दें ,लोगों से मेल-मिलाप रखने पर आपकी जिंदगी खूबसूरत बना जाती है। इसके विपरीत लोगों से कटे रहने पर दांपत्य जीवन में कड़वाहट आने की पूरी संभावना रहती है।
ढूंढ़ें लम्हें खुशी के :
साथ मिलकर ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न करें, जिससे आपका रोमांस फिर से खिल उठे। समय निकालकर साथ घूमने जाएं या एक-दूसरे के लिए सरप्राइज प्लान करें। एक-दूसरे के प्रति प्यार जाहिर करने का इससे अच्छा तरीका और क्या हो सकता है। साथ ही इससे यह भी जाहिर होगा कि आपको एक-दूसरे की कितनी फिक्र है। आत्मा का जुड़ाव आत्मा से होता है। पार्टनर से प्यार करने के साथ-साथ उसका इजहार करना भी जरूरी है।
घर का बजट बनाएं :
साथ बैठकर घर के खर्चो का बजट तैयार करें। साथ ही इस बात पर भी चर्चा करें कि जरूरत पड़ने पर आप घर के खर्चों को कम कैसे कर सकते हैं। खर्च के साथ ही बचत करना भी जरूरी है, इसलिए हर महीने कुछ न कुछ पैसा बचाने का प्रयास जरूर करें। भविष्य के लिए हेल्थ या बीमा से संबंधित स्कीमों में निवेश करना भी आवश्यक है। इसके साथ ही आप दोनों को एक-दूसरे के बैंक एकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट और अन्य संपत्तियों के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
जरूरी है सेलीब्रेशन :
एक-दूसरे की बर्थ-डे, मैरिज एनिवर्सरी की तारीखों को याद रखना और उनको सेलीब्रेट करना रिश्तों रूपी इमारत में सीमेंट का काम करता है। संबंधों में गर्मजोशी बरकरार रखने के लिए यह बहुत जरूरी है। छोटी-छोटी बातों को सेलीब्रेट करने पर एक-दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ता है और इससे संबंधों में मजबूती आती है।
आपस में बात करें :
कई बार आपको यह शिकायत हो सकती है कि आपके पति काम के सिलसिले में हमेशा बाहर रहते हैं। इस बात को लेकर नाराज होना ठीक नहीं है। बेहतर यह रहेगा कि इस बारे में शांति से अपने साथी से बात करें। उन्हें यह खुलकर बताएं कि आप कुछ वक्त उनके साथ बिताना चाहती हैं। कुछ मौकों पर आपका साथ न होना अखरता है। अगर आप अपनी अपेक्षाओं का जिक्र नहीं करेंगी तो आपके रिश्ते में तनाव आ सकता है।
फिट रहने की कोशिश करे:
हमेशा सुबह जल्दी उठे और व्यायाम करे. इससे मन और मस्तिष्क दोनों को ताजगी मिलती है. और आपका दिन भी अच्छा जाता है.पेट को साफ़ रखे कब्ज़ वगैरह न होने दे जी हाँ दोस्तों यह एक सच्चाई है अगर आप टॉयलेट से ही ठीक से बाहर नहीं निकलेंगे तो सोचिये आपका दिन कैसे गुजरेगा .
सकारात्मक सोच को अपनाये:
सकरात्मक सोच को अपनाये. हमेशा किसी बात को लेकर उसकी कमियों को नज़र अंदाज करे और उसके फायदे देखे.जैसे आप एक गिलास में थोड़ा सा पानी है या तो आप उसे ये बोल सकते है की वो आधा खली है या आप ये देख सकते है की वो आधा भरा है.
अपनी ताकत को पहचाने:
अगर अपनी स्ट्रेंथ यानि ताकत को पहचानते है तो निश्चित ही आपका जीवन सफल रहेगा इसीलिए आप वो कार्य अधिक करे जो की आपके वश में हो जिससे आपको बाकि और काम करने भी हौसला मिलेगा और आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
आइये जानते हैं हमें खुशहाल जीवन के लिये क्या नहीं करना चाहिए ?
गलतियों से सीखे:
गलतियाँ सब से इंसानो से होती है लेकिन एक अच्छा व्यक्ति वही व्यक्ति होता है जो अपनी गलतियों से सीखे, इसीलिए कोशिश करे की आप जो गलतिया पहले कर चुके है उन गलतियों का दोबारा न दोहराएं।
अपने जीवनसाथी और ससुराल के सदस्यों के साथ राजनीति करने से बचें। छल-कपट और ईष्या जैसी भावनाएं खुशहाली की सबसे बड़ी शत्रु होती हैं। अगर किसी ने कोई बात कह दी है तो दूसरे के सामने उसमें नमक-मिर्च लगाकर न पेश करें। अगर पारिवारिक जीवन में कोई समस्या आती है तो उससे हार मानने के बजाय उसका मुकाबला करें। साथ ही शांति का माहौल बनाने का प्रयास करें, इससे आपको समस्या का हल खोजने में मदद मिलेगी।
बचें तर्क-वितर्क से :
हमेशा याद रखें कि तर्क-वितर्क से कोई परिणाम नहीं निकलता है। जब भी आप अपने पार्टनर से असहमत हों तो आप इस बात पर गौर करें कि क्या एक-दूसरे पर चिल्लाने, लड़ाई करने का कोई फायदा है। इस बात का अहसास आपके रिश्ते को बेहतर बनाएगा।
दोस्तों अगर आपको हमारी बाते अच्छी लगे तो हमें लाइक करे फालो करे.और शेयर करें।
0 comments:
Post a Comment